کارنگه
ना करेंगे
हम दर्द अपना बाँट कर
कुच्छ कम ना करेंगे
जो लिखा है किस्मत में
उसका ग़म ना करेंगे
मिट जाएँगे हंसते हुए
यह जानते हैं हम
बेरुखी पे आपकी
शिकवा ना करेंगे
आपको भी याद तो
आएगी एक दिन
जब ना लगेगा दिल आपका
'दीपक कुल्लुवी' के बिन
आपको हो ना हो
कोई ग़म नहीं
हम तो आपकी मुहब्बत पे
एतवार करेंगे
दीपक शर्मा कुल्लुवी
داپاک شارما کوللووی
०९१३६२११४८६
Wednesday, 14 July 2010
नां पूछ मुझसे मेरा हाल-ऐ-दिल ऐ-दोस्त हम तो हंसते रहेंगे अश्क आपके ही छलक जाएँगे
No comments:
Post a Comment